बॉलीवुड में लॉक डाउन का असर, कटरीना ने बहन-दोस्तों के साथ बिताया वक्त, घर में बोर हुईं सनी लियोनी

कोरोनावायरस के चलते बॉलीवुड में लॉक डाउन घोषित हो चुका है। सभी फिल्मों और शोज की शूटिंग 31 मार्च तक कैंसिल हो चुकी है। ऐसे में सेलेब्स इस फ्री टाइम को अपनी फैमिली के साथ बिता रहे हैं या अपने घर के कामों को निपटाने में व्यस्त हैं। कटरीना कैफ ने फ्री टाइम को अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एन्जॉय किया। उन्होंने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं जिसमें वह अपनी बहन इसाबेल, फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला और एक अन्य दोस्त के साथ टेरेस पर नजर आ रही हैं। कटरीना ने इन तस्वीरों को शेयर करते फैन्स के लिए मैसेज में लिखा, 'उम्मीद है कि आप सब सुरक्षित होंगे, हेल्थ प्रोफेशनल्स के बताए सुरक्षा निर्देशों का पालन करें, एक्सरसाइज और मेडिटेशन से बॉडी के इम्यून सिस्टम को मजबूत करें, अपने आसपास के माहौल को साफ रखें और खुश रहें।'



सनी लियोनी हुईं बोर: कोरोना के चलते घर में रहने को मजबूर सनी ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने बैकग्राउंड में प्ले हो रहे गाने पर मजेदार एक्सप्रेशन देते हुए लिखा, यह गाना बिलकुल फिट बैठ रहा है। घर में रहकर बोर हो गई हूं, आर्ट और वाइन! वीडियो में सनी के पास वाइन का ग्लास भी देखने को मिल रहा है।


Popular posts
अनुपम खेर ने शेयर किया मयामी में बच्चों को हैंड वॉश सिखा रही टीचर का वीडियो, लिखा- हर एक को सीखना चाहिए
संक्रमण को छोड़ दूसरी समस्याओं के लिए अस्पताल जाने से लोग कतरा रहे, 65.3% लोगों को लगता है उनके संक्रमित होने का खतरा नहीं
आज 67 नए मामले सामने आए, वाराणसी में मदनपुरा क्षेत्र सील; डिप्टी सीएम मौर्य बोले- सरकारी कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट 15 अप्रैल से फिर शुरू होंगे
Image
अब तक 10 हजार 453 मामले: मेघालय में पहला संक्रमित मिला, देश के 27 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेश वायरस की चपेट में
Image
बॉलीवुड में लॉक डाउन का असर, कटरीना ने बहन-दोस्तों के साथ बिताया वक्त, घर में बोर हुईं सनी लियोनी