अनुपम खेर ने शेयर किया मयामी में बच्चों को हैंड वॉश सिखा रही टीचर का वीडियो, लिखा- हर एक को सीखना चाहिए

 अनुपम खेर इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं और वे लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए कोरोना से बचने के लिए जागरुकता फैला रहे हैं। अनुपम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक टीचर अपने क्लास के बच्चों को हैंड वॉश का महत्व सिखा रही हैं। इस वीडियो के सरल और असरदार होने पर अनुपम ने टीचर की तारीफ की है, और इसे बड़ों के लिए भी काम का बताया है। 



मयामी के किंडरगार्टन का है वीडियो : यह वीडियो मयामी के एक किंडरगार्टन का है, जिसमें टीचर अमांडा लोरेन्जो बच्चों को बता रही हैं कि कैसे वायरस हैंड वॉश करने से दूर हो जाते हैं। अमांडा ने बच्चों को समझाने काली मिर्च का पाउडर पानी में डाला और एक बच्चे से उसमें अंगुली डालने कहा। इसके बाद उस बच्चे से लिक्विड सोप में हाथ डालकर दोबारा पानी में डालने कहा। ऐसा करने से काली मिर्च पानी की सतह से हट गई, जिसे देखकर बच्चे चकित हो गए। 


वायरल हो रहा वीडियो : हालांकि अमांडा ऐसा करने वाली पहली टीचर नहीं हैं। इसके पहले लंदन  की प्रोफेसर लूसी रॉजर्स का टिकटॉक वीडियो पिछले हफ्ते वायरल हो चुका है। अमांडा ने कहा कि वे बच्चों को हाथ धोने का महत्व बता रहीं थीं, जो कोरोना वायरस के लिए भी बेहद जरूरी हो गया है। 


Popular posts
संक्रमण को छोड़ दूसरी समस्याओं के लिए अस्पताल जाने से लोग कतरा रहे, 65.3% लोगों को लगता है उनके संक्रमित होने का खतरा नहीं
आज 67 नए मामले सामने आए, वाराणसी में मदनपुरा क्षेत्र सील; डिप्टी सीएम मौर्य बोले- सरकारी कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट 15 अप्रैल से फिर शुरू होंगे
Image
अब तक 10 हजार 453 मामले: मेघालय में पहला संक्रमित मिला, देश के 27 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेश वायरस की चपेट में
Image
बॉलीवुड में लॉक डाउन का असर, कटरीना ने बहन-दोस्तों के साथ बिताया वक्त, घर में बोर हुईं सनी लियोनी